बुक डिपो में फिर एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया,,,,चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा,,

महादेव बुक के साथ ही रेड्डी अन्ना और बीबीबी बेट भाई 9 एप से आनलाइन सट्टा खिला रहे एक ब्रांच के 18 लोगों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। इस ब्रांच का मास्टर माइंड रामनगर निवासी मुकेश सोनवानी नाम का युवक है।

भिलाई।। महादेव बुक के साथ ही रेड्डी अन्ना और बीबीबी बेट भाई 9 एप से आनलाइन सट्टा खिला रहे एक ब्रांच के 18 लोगों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। इस ब्रांच का मास्टर माइंड रामनगर निवासी मुकेश सोनवानी नाम का युवक है। वो उसके कुछ सहयोगी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से 12 नग लैपटाप, 41 नग मोबाइल, बैंक पासबुक, चेकबुक और इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़े सामान जब्त किया है।

पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि भोपाल के पारस अर्बन अरोरा कालोनी और तिलक नगर में कुल तीन पैनल का संचालन किया जा रहा था। इन दोनों स्थानों पर संचालित ब्रांच के तीनों पैनल का धारक रामनगर शासकीय स्कूल के पास रहने वाला मुकेश सोनवानी है। आरोपित करीब छह महीने से इन पैनल का संचालन कर रहा था। पैनल धारक मुकेश सोनवानी ने खुद और अपने दो सहयोगी दीपू और जसवीर के माध्यम से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों से संपर्क कर उन्हें अपने साथ जोड़ा। सभी लोगों को 15 से 20 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम पर रखा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पारस अर्बन अरेरा कालोनी अपोलो हास्पिटल के बगल में एक किराये में रेड्डी अन्नाा 5556 ब्रांच का संचालन किया जा रहा था। यहां से आठ आरोपितों रवि देवांगन (21) निवासी मेटल पार्क कैलाश नगर बीरगांव रायपुर, रोहित साहू (25) निवासी सुभाष चौक कैंप-1, दिलीप सैनी निवासी पटेली थाना सिविल लाईन सतना मध्यप्रदेश, देवेंद्र यादव (25) निवासी दाऊपारा मुंगेली, पप्पू वर्मा (20) निवासी न्यू पानी टंकी के पास राजेंद्र नगर उरला रायपुर, रविकांत प्रसाद (30) निवासी राधिका नगर उरला रायपुर, अक्षय अर्नाल्ड (21) निवासी संत रविदास नगर कैंप-2 भिलाई और रोशन कुमार (20) निवासी अछोली मार्केट उरला रायपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चार लैपटाप, 21 मोबाइल और करोड़ों रुपये के सट्टे का हिसाब जब्त किया गया।

वहीं तिलक नगर दुर्गा मंदिर के सामने पानी टंकी के पास भोपाल मध्यप्रदेश में संचालित महादेव बुक एवं बीबीबी बेट भाई 09 ब्रांच से 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों में लवप्रीत सिंह (23) निवासी जोन-3 खुर्सीपार, विकास शाह (18) निवासी वार्ड 44 जोन-2 खुर्सीपार, अनिल लुकुंद उर्फ सन्नाी (32) निवासी सरकारी स्कूल के पीछे रामनगर, शुभम साहू (25) निवासी ग्राम कोनी बिलासपुर, विवेक सिंह नेताम (24) निवासी सोनारी जिला ईस्ट सिंहभूम झारखंड, श्रीकांत देशमुख (32) निवासी रामनगर स्कूल के पीछे फोकट पारा वैशाली नगर, सलमान सिद्दीकी (27) निवासी छाया गार्डन के पास प्रगति नगर रिसाली, अजय पासवान (25) निवासी कैंप-1 इंदिरा गांधी कालेज के पास वृंदा नगर, सुमित भौमिक (21) निवासी शक्ति नगर पानी टंकी के पास मोहन नगर और पीनेश साहू (30) निवासी ग्राम मोईनापार लाटाबोड़ बालोद शामिल हैं। इनके पास से आठ नग लैपटाप, 20 नग मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button