ब्रेकिंग न्यूज़,नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या”

सुजेश तूरकर की विशेष रिपोर्ट

  • डोंगरगढ़। बोरतलाव थाना क्षेत्र के सुदूर नक्सली क्षेत्र खुर्सीपार में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया
  • मुन्ना वर्मा जंगल समिति का सदस्य था,हाथ पैर बांध कर की गई हत्या…
  • चाकू से पसली पर और सीने पर गोली मार कर की गई हत्या….
  • हत्या स्थल पर मिले नक्सली पर्चे, मुखबिरो को चेतावनी, मोदी सरकार को रक्षक नहीं भक्षक सहित कई पर्चे मिले….
    डोंगरगढ़ : शहर से 11 किलोमीटर दूर बिहड जंगल क्षेत्र में खुर्सीपार के ग्रामीण मुन्ना वर्मा को बुधवार की रात में नक्सली ने घर से उठाकर पुलिस की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी और मुखबिरों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस से दूरी बनाकर रखें के पर्चे फेंके और केंद्र की भाजपा सरकार पर रक्षक ही भक्षक आरोप लगाते हुए पर्चे फेंक केंद्र सरकार पर कोरोना काल के दौरान समय पर सरकार द्वारा कदम नहीं उठाने पर और सख्त लॉक डाउन और रोजगार अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस सब के लिए जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button