भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष का फेशबुक पर छलका दर्द,..के बाद राजनीती घमसान तेज…. पाटी ने कारण बताओं जारी किया नोटिस

रायगढ़ /लैलूंगा, आपकी आवाज : सबसे पहले आप को बताना लाजमी होगा की भाजपा में पाटी हित में खाश तौर की रायगढ़ में कुछ भी सही नहीं चल रहा है छत्तीसगढ़ में अपने ही सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत ने अपनी एवं कार्यकर्ताओ की पीड़ा को बताते हुए सरकार का मार्मिक तरीके से ध्यान आकर्षण किए ।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा निवासी व भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत अपने सोशल मीडिया के अकाउंट में 4 मिनट वीडियो में डीएमएफ फंड के विषय पर छत्तीसगढ़ी भाषा में एक संगीत प्रस्तुत कर सरकार की ही विरुद्ध उनका दर्द छलका है । उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में जारी होने वाले डीएमएफ के पैसे को सरकार से मांग कर रहे हैं

उन्होंने रायगढ़ क्षेत्र की कंपनियों की मनमानी कभी संगीत के माध्यम से विरोध किए हैं, कहा है कि क्षेत्र की कंपनियों ने स्थानीय लोगों को नौकरी के नाम पर केवल ठगा गया है । इस पर सोशल मीडिया वॉर शुरू हो गया है कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने छुटकी लेनी शुरू कर दी है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपने ही सरकार के खिलाफ बोलने पर नाराजगी जाहिर किए हैं ।

उन्होंने दो दिन पहले रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को सोशल मीडिया में पोस्ट कर आग्रह किया था और लिखे थे

“माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी आप हमसे अधिक अध्ययनशील है।कलेक्टर रहते आपके पास सरकार की बनाई नीतियों को धरातल में क्रियान्वयन करने का एक लंबा अनुभव भी है इस लिए आपसे विनम्र निवेदन है कि जिस प्रकार आप विभिन्न विषयों पर लाइव आकर लंबे समय से छत्तीसगढ़ की जनता को जानकारी देकर मार्गदर्शन करते रहे हैं।उसी प्रकार आपसे आग्रह है कि किसी दिन समय निकल कर dmf की योजना को केंद्र सरकार ने किस सोच के साथ कैसी नीति बनाई है।इसकी भी जानकारी दे देते तो छत्तीसगढ़ के साथ देश की जनता को भी लाभ मिलता”
पाटी ने जारी किया नोटिस : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की तरफ से और रवि भगत भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जिसमे रवि भगत को सार्वजनिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर.ओपी चौधरी एवं रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री के कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए सार्वजनिक तौर पर पोस्ट के लिए सात तीन के अंदर कारण बताओं नोटिस का जबाब मांगा गया है हालांकि सार्वजनिक पोस्ट डालने से पहले रवि भगत को ओपी चौधरी रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री के कार्य सेली से कोई दिक्कत होती तो पार्टी फोरम पर इस बात को रखा जा सकता है लेकिन वह ऐसा की है कि नहीं किया वही जानते हैं ऐसा तों नहीं की उनके बातो का अनदेखी किया गया हो या फिर ओपी चौधरी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश किया जा रहा हो या फिर भाजपा की राजनीती उथल पुथल करने की कोशिश की जा रही हो भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं को इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पहल करना चाहिए

निष्कर्ष : जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने अपनी सरकार के विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को लेकर फेसबुक सोशल मीडिया में सार्वजनिक करना कहीं गुट बाजी की तरफ इशारा तो नहीं है भाजपा के आला नेता इसे समय रहते नहीं रोके तो आने वाले समय में इसका परिणाम बुरा हो सकता है और सरकार पर भी इसका असर पड़ सकता है वहीं दूसरी पहलू यह भी आता है की पुरे प्रदेश में भाजपा के नेताओं तेजी से उभर रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है या फिर रवि भगत जो भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हैं उनके बात का अनसुना  किया गया क्या इन तमाम बातों को लेकर पार्टी संगठन में पहल होना चाहिए हालांकि भारतीय जनता पार्टी के अपने घर में उथल-पुथल की स्थिति बनी है उसको किस हिसाब से इनको देखना है वह भारतीय जनता पार्टी के आला नेता इसे बखूबी जानते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button