
भारत का एक ऐसा गांव जहां दिन और रात तो होती है मगर शाम नहीं होती जानिए क्या है राज
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
कितना अजीब है कि एक गांव में दिन और रात तो होता है मगर शाम नही होती। मगर यह बात पूरी तरह सत्य है। भारत मे एक ऐसा ही गांव है जहाँ रोज दिन और रात तो होती है मगर शाम कभी नही होती। इस गांव का नाम है कोडूरूपका जो तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में मौजूद है। निजामों की फेमस जगहों में था शुमार यह गांव कभी निजाम शासकों के घूमने और टहलने का स्थान हुआ करता था। हाल ही में इस गांव ने एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वजह यह है कि इस गांव में कभी शाम नहीं होती और यह प्राकृतिक दृष्टि से बहुत सुंदर है।
बतादे कि कोडूरूपका गांव चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यह गांव कभी निजामों के लिए खास हुआ करता था। यह गांव एक बार फिर चर्चा में छाया हुआ है। यह गांव अब धीरे-धीरे एक बड़ा टूरिस्ट प्लेस बनता जा रहा है।