
खैरागढ़=भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के गठन के लिए बुधवार 20 अगस्त 25 को जनपद पंचायत खैरागढ़ मेें पेंशनरों की बैठक में करारोपण अधिकारी से सेवानिवृत चित्रदत्त दुबे को प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने जिला संयोजक नियुक्त किया।
इस बैठक में डॉ जीवन यदु राही, डॉ प्रशांत झा, एस एम नायडू, रविन्द्र अग्रवाल, ज्ञान दास साहू, रविन्द्र कर्महे आदि ने पेंशनरों की समस्या पर विचार व्यक्त किया।
बैठक में संभागीय अध्यक्ष बी के वर्मा, संगठन मंत्री टी पी सिंह, रायपुर जिले के अध्यक्ष आर जी बोहरे तथा जलसंसाधन विभाग के संयोजक हरेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे।
बैठक में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर देश हित के साथ पेंशनरों के हित में कार्य करने वाला एकमात्र संगठन है। प्रदेश में महासंघ ने अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है जिसमें छत्तीसगढ़ में सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक , पृथक पेंशन संचालनालय स्थापना के साथ कई अनेक पेंशनर्स हितैषी महत्वपूर्ण मामलों पर उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धारा 49 के बहाने पेंशनरों के महंगाई राहत को लेकर आर्थिक शोषण कर रही है और मोदी के गारंटी के तहत केंद्र के समान महंगाई राहत (डीआर) देने मेें षड्यंत्र कर एरियर हड़प कर लगातार अन्याय कर रही है। महासंघ इसके लिए संघर्ष कर रही है।
