
महिला डॉक्टर ने वार्ड बॉय को जड़ दिया थप्पड़, हुई निलंबित, जानिए क्या है मामला
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में संजय गांधी अस्पताल के मेडिसिन विभाग में जूनियर महिला डाक्टर नीलम सिंह और वार्ड बॉय विपिन कुमार के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जहां महिला डाक्टर ने वार्ड बॉय को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है. मामले में अस्पताल प्रबंधन कार्रवाई करते हुए डॉ नीलम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं.
दरअसल, मामला गुरुवार की रात संजय गांधी अस्पताल का है. जहां दूसरे मंजिल में भर्ती एक मरीज की हालत गंभीर थी. उसको ऑक्सीजन लगा हुआ था. जिसे ड्यूटी में तैनात वार्ड बॉय विपिन कुमार दूसरी मंजिल से चौथी मंजिल में शिफ्ट कराना चाहता था. जंहा महिला जूनियर डाक्टर नीलम सिंह थी. इस दौरान वार्ड बॉय ने मरीज को वार्ड में शिफ्ट कराने के लिए कहा तो महिला डाक्टर ने मना कर दिया और कहा की इसको अपने घर ले जाइए. इसके बाद मरीज को शिफ्ट कराने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और गुस्से से तमतमाई डाक्टर नीलम ने वार्ड बॉय को थप्पड़ मार दिया.
जानकारी के मुताबिक डॉ नीलम ने वार्ड बॉय से बदतमिजी भी की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. पूरे मामले के सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन अब एक्शन के मूड में आ गया है, क्योंकि लगातार जूनियर डाक्टरों लापरवाही सामने आ रही थी. जिसकी अस्पताल प्रबंधन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं.
घटना के बाद श्याम शाह मेडिकल कालेज के डीन मनोज इंदुल्कर ने कार्रवाई करते हुए महिला जूनियर डाक्टर नीलम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही घटना की विस्तृत जांच के लिए सीनियर प्रोफेसर डाक्टर अनुराग चौरसिया की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.