
मां मनी प्लांट में हुआ भयंकर हादसा , ब्लास्ट मे 4 लोगों की हालत गंभीर , उद्योग प्रबंधन पर उठ रहे…..
रायगढ़, आपकी आवज : पूंजीपथरा थाना क्षेत्र मे स्थित माँ मनी उद्योग ने बीती रात फर्नीश ब्लास्ट होने के कारण चार मजदूर बुरी तरह झुलसे गये है। जिसमे दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है दो मजदूरों को किया गया रायपुर रिफर वही दो मजदूर का जिंदल फोर्टिस अस्पताल में इलाज जारी है। पुरे मामले मे पूंजीपथरा पुलिस जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना मे घायलों मे अनुज कुमार उम्र 35 वर्ष, सुधीर कुमार उम्र 47 वर्ष, रामानंद सहनी उम्र 40 वर्ष, संजय श्रीवास्तव उम्र 52 वर्ष बताया जा रहा है।
पुरे मामले मे उद्योग प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट तौर पर उजागर होती है की बिना सेफ्टी के मजदूरों के जान जोखिम मे डालकर काम लिया गया है। जिसके कारण आज 4 लोगों के जान पर बनी हुई है । बहरहाल देखना होगा की उद्योग प्रबंधन की लापरवाही पर उद्योग विभाग और जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।