- रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। ये बैठक ऐसे वक्त पर हुई जब देश के ज्यादातर राज्यों में अस्पताल में बिस्तरों की, आवश्यक इंजेक्शन की, ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर भारी दिक्कतें हैं। ऐसे वक्त में जब देश में वैक्सिनेशन का अगला चरण 1 मई से शुरू होना है, जिसमें 18+ के लोगों को टीका लगाया जाना है। तब छत्तीसगढ़ ने केंद्र के सामने कुछ मांगें रखी हैं, कुछ सुझाव दिए हैं। देश में दिनों-दिन घातक होते कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने उन 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की जिन राज्यों में महामारी से सबसे बुरे हालात हैं। इस बैठक में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक,तमिलनाडु, केरल के मुख्यमंत्री शामिल हुए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अस्पतालों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ऑक्सीजन टैंकर्स की आवाजाही के लिए रेलवे और एयरफोर्स को तैनात किया गया है, उन्होंने राज्यों से सख्ती का आग्रह करते हुए कहा कि आवश्यक दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर कड़ाई होनी चाहिए। इधर, सीरम इंटीट्यूट की ओर केंद्र, राज्यों और निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें जारी करने के बाद से इस पर बहस और विवाद की स्थिति है। आज प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग के दौरान भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ये मांग दोहराई कि केंद्र और राज्यों को समान दर पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश ने पीएम मोदी को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए आठ नई औद्योगिक इकाइयों को लाइसेंस जारी किए हैं। प्रदेश में कुल 29 यूनिट्स हैं जो मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही हैं। राज्य की जरूरत की पूर्ति के साथ-साथ दूसरे राज्यों को ऑक्सीजन दी जा रही है। वहीं, बीजेपी ने सीएम के सुझाव का समर्थन तो किया लेकिन साथ ही कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कहा की सीएम एक तरफ श्रेय लेने की होड़ में रहते हैं तो दूसरी तरफ केंद्र की मदद के भरोसे रहकर उन्हीं पर आरोप लगाते हैं । वैसे, ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अन्य राज्यों ने भी एक देश -एक टैक्स के दौर में इस घोर संकट के समय कंपनीज के केंद्र और राज्यों को अलग-अलग दर पर वैक्सीन देने पर सवाल उठाए हैं। जरूरत है साथ मिलकर काम करने की लेकिन कई व्यवहारिक मुद्दों और मांगों को लेकर केंद्र से आमने-सामने जैसे हालात भी बनते रहे हैं इन सब से इतर प्रदेशवासियों को इंतजार है राहत का जरूरी संसाधनों का इंजेक्शन का वैक्सीन का।
Read Next
1 hour ago
मुख्यमंत्री साय ने विश्व मानक दिवस पर बढ़ावा दिया गुणवत्ता और उपभोक्ता अधिकारों को
1 hour ago
भिलाईबाजार में एसईसीएल बैठक के बाद बवाल: अधिकारी और ग्रामीण के बीच हाथापाई, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
3 hours ago
एनटीपीसी से एग्रीमेंट कर 120 किमी दूरी पर डंप करने वाला टेंडर ठेकेदार शहर से महज 20 किमी की दुरी पर कर रहा फ्लाईएस डंप… ❓
6 hours ago
धनतेरस और दिवाली पर सोने की कीमतों का रिकॉर्ड उछाल, लेकिन स्मार्ट खरीदारी से बचत संभव
1 day ago
सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
2 days ago
सीएमडी कॉलेज में देर से पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश से रोका गया
2 days ago
पाली क्षेत्र में कोयला परिवहन के नाम पर अवैध वसूली का खेल, खनिज विभाग की चुप्पी पर सवाल
2 days ago
रायपुर : सीएम विष्णु देव साय का कलेक्टरों को चेतावनी—धान खरीदी में किसी भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं
2 days ago
रायपुर : धर्मांतरण के मामले में बजरंग दल की कार्रवाई, थाने में हिंसा का मामला
2 days ago
घरघोड़ा में भीम आर्मी का जोरदार आंदोलन, SDM कार्यालय का तालाबंदी कर न्याय की मांग
Back to top button