
सभी कार्डधारियों का 1ही पंजीयन काउंटर।
भारी भीड़ से संक्रमण होने का खतरा ।
जवाबदार व्यस्था बनाने के बजाय दूरी बनाते हुए।
फ्रंट लाइन वर्कर को लगेगा टिका।निर्धारित प्रारूप में प्रमाणित प्रमाण पत्र देना होगा।
सारंगढ़। इन दिनों नगर मे कोविड़ टीकाकरण के लिए यादव भवन में भारी भीड़ हो रही है वही देखा जा रहा है कि अंतोदय राशन कार्ड, बीपीएल और एपीएल के लिए एक ही काउंटर पंजीयन का किया गया है। जहां बहुत ही भीड़ भाड़ हो रही है, जिसके चलते संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। कई लोग भारी भीड़ को देखते हुए वापस घर चले जा रहे हैं। वही जवाबदार व्यवस्था बनाने के बजाय दूरी बनाते हुए अंदर में ही बैठे रहते हैं, और वहां पर सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ती रहती है।
टिकाकरण केन्द्र में अन्तोदय राशनकार्ड धारकों , बीपीएल परिवारों और एपीएल हितग्राहियों के साथ फ्रंट लाइन वर्कर के लिए अलग- अलग टेबल चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार फ्रंट लाइन वर्कर को टिका लगाने के निर्देश हैं बताया जा रहा हैं कि फ्रंट लाइन वर्कर को पहचान पत्र के अतिरिक्त अपने संबंधित संस्था के द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रमाणित प्रमाण पत्र देना होगा। फ्रंट लाइन वर्कर को उपलब्ध वैक्सीन डोज का 20 प्रतिशत लगाया जाना है । इसी प्रकार अन्तोदय राशनकार्ड धारकों को 12 प्रतिशत टिकाकरण और बीपीएल हितग्राहियों को 52 प्रतिशत टिकाकरण किया जाना है। और एपीएल हितग्राहियों को कुल उपलब्ध वैक्सीन का डोज का 16 प्रतिशत टिकाकरण किया जाना अनिवार्य बताया गया है । फ्रंट लाइन वर्कर में प्राप्त जानकारी अनुसार भोजन प्रदान करने वाले, सब्जी विक्रेता, बस एवं ट्रक के डायवर एवं कंडक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत सचिव ,पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेता,गांव के कोटवार, राज्य सरकार के कर्मचारी, पब्लिक सर्विस अंडरटेकिंग के कर्मचारी, वृद्धा आश्रम ,महिला देखभाल केन्द्रों एवं बाल देखभाल केन्द्रों में कार्यरत, शमशान, कब्रिस्तान में कार्यरत व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति, आवश्यक सेवा प्रदान करने वाली अर्धशासकीय संस्थाओं जैसे प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मार्कफेड, सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारी, कोरोना ड्यूटी पर लगाये गये व्यक्ति, वकील, पत्रकार, उपरोक्त के आश्रित परिवार के सदस्य एवम बंदी शामिल बताया जा रहा हैं।
पत्रकारों ने दी जानकारी नगर के कोविड सेंटर यादव भवन के अव्यवस्था के संबंध में पत्रकारों ने संबंधित अधिकारी को अवगत कराया उसके बाद वहां पहुंचकर व्यवस्था को व्यवस्थित किए अधिकारियों के चले जाने के बाद, वहां की स्थिति पहले जैसे अवयस्थित यथावत हो गई। जिसे व्यवस्थित करने की अति आवश्यकता है।
हितग्राहियों का क्या कहना हैं टिकाकरण केन्द्र में भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित न हो जिसके लिए टिकाकरण केन्द्र में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए लगे सुरक्षा बल कोविड नियम को ठीक से यहां पालन करवाएं। 1 काउंटर पंजीयन काउंटर होने से भिड़ हों रही हैं, अलग अलग पंजीयन काउंटर बनाने से भिड़ काम होगी।
