
कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जिले में अवैध कार्य में संलिप्त चोरी, जुआ, सट्टा, कबाड़, मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएं
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – आज दिनांक 27/07/2021 को रामपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में दो व्यक्ति क्षेत्र में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित कर रिसदी चौक तथा घंटाघर के पास घेराबंदी करने पर आदतन अपराधी (1) संजय दास महंत उर्फ ऑटो केसरिया उम्र 18 वर्ष निवासी काशीनगर चूड़ी मोहल्ला चौकी रामपुर के कब्जे से एक हीरो होंडा प्लेजर स्कूटी लाल काले रंग स्कूटी क्र. सीजी 12 एसी 1305 कीमती 30,000 रुपए तथा एक काले रंग की होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्र. सीजी 12 एक्यू 82 36 कीमती ₹40000 बरामद किया गया और आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 20/2021 धारा 41(1-4)379 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
(2)आरोपी अनिल दास पिता केवल दास महंत उम्र 26 वर्ष निवासी इरीगेशन कॉलोनी चौकी रामपुर के कब्जे से एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिस का चेचिस नंबर 03F21C04730 तथा इंजन नंबर 03F21M02142 कीमती 30,000 रुपए बरामद किया गया और आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 21/021 धारा 41(1-4) 379 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार एक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, प्रधान आरक्षक राम सजीवन वर्मा, आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक सुशील यादव और आरक्षक प्रदीप राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।