जिले में हुए अंधे कत्ल की केस डायरी फिर से पुलिस ने खोलकर नए सिरे से जांच शुरू की है।दरअसल राजधानी में पिछले नौ महीने के भीतर हत्या की 61 वारदात हुई है। इसमें से पुलिस ने 60 हत्या के मामले में आरोपितों को दबोच लिया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए अंधे कत्ल की केस डायरी फिर से पुलिस ने खोलकर नए सिरे से जांच शुरू की है। दरअसल, राजधानी में पिछले नौ महीने के भीतर हत्या की 61 वारदात हुई है। इसमें से पुलिस ने 60 हत्या के मामले में आरोपितों को दबोच लिया है। वहीं दो मामले अभी भी पुलिस के चुनौती बने हुए हैं। कबीर नगर में ट्रक ड्राइवर की और खरोरा क्षेत्र में महिला की घर में घुसकर हत्या की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है।
इसीतरह से हत्या के पुराने केस में मुख्य रूप से सेजबहार के पूर्व सरपंच की पत्नी की हत्या, छछानपैरी हत्याकांड का भी राजफाश नहीं हो सका है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लंबित पड़े हत्याकांड और गंभीर मामलों की केस डायरी का नए सिरे से अध्ययन कर छूटे बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में पुलिस ने परसदा क्रिकेट स्टेडियम के सुरक्षा गार्ड देवेश जांगड़े की तीन साल पहले हुई हत्या का राजफाश कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।