24 जनवरी को विशिष्ट कम्युनिटी हॉल जशपुर में होगा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
जशपुरनगर 23 जनवरी 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2024 को नोनी जोहार कार्यक्रम वशिष्ट कम्युनिटी हॉल महाराजा चौक जशपुर में आयोजित की जा रही है। जिसमे उन युवा, युवती, बालक, बालिका को सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने वर्ष 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 के दौरान खेल, शिक्षा, समाज सेवा, स्वास्थ्य, सामाजिक लामबंदी, जैसे अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य कर जिले का नाम रोशन किया है।
सम्मान समारोह केवल जशपुर जिले के 12 वर्ष से 25 वर्ष तक के बालिका और युवतियों के लिए है। युवा या बालक का चयन तभी संभव है जब उसने बालिकाओं या महिलाओं के क्षेत्र में कोई विशेष कार्य किया हो। आवेदन केवल 23 जनवरी दोपहर 12 बजे तक स्वीकार किया जाएगा, अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 8878977718 एवं 8827346320 पर संपर्क कर सकते हैं।