रेप पीड़िता से कार्रवाई के बदले मांगी इज्जत, राजस्थान सरकार ने किया पुलिस अधिकारी को बर्खास्त

Rajasthan: राजस्थान में एक बेहद शर्मनाक मामले सामने आया था जिसमें एक पूर्व RPS (Rajasthan Police Service) के अधिकारी कैलाश बोहरा ने एक रेप पीड़िता से रिश्वत के रूप में उसे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी. उस मामले में अब राजस्थान की गहलोत सरकार ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी कैलाश बोहरा को बर्खास्त कर दिया. मामले पर राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) से मंजूरी मिलने के बाद कैलाश बोहरा को बर्खास्त (Kailash Bohra Dismissed) करने का आदेश जारी कर दिया गया.

आपकों बता दें कि एक 30 साल की महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करना, गर्भपात कराने सहित तीन मामलों में केस दर्ज कराई थी. कैलाश बोहरा ने मामले पर कार्रवाई करने के लिए पहले 50 हजार रूपए घूस के रूप में मांगे फिर महिला से रिश्वत के रूप में उसकी इज्जत भी मांगी. तभी एसीबी (Anti corruption Bureau) की टीम ने एसीपी कैलाश बोहरा को ट्रैप कर लिया और उसे हिरासत मे ले लिया था. कैलाश बोहरा की तैनाती जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की महिला एट्रोसिटी रिसर्च यूनिट में थी

गौरतलब है कि यह मामला राजस्थान विधानसभा में भी उठा था. इससे पहले इस मामले पर राजस्थान सरकार ने कैलाश बोहरा कंपलसरी रिटायरमेंट दिया था. बाद सरकार ने आदेश जारी करते हुए कैलाश बोहरा को बर्खास्त करने का फैसला लेते हुए आदेश जारी कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button