रायगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दानवीरों की नगरी और माँ चंद्रहासिनी और बूढ़ी माई के पावन धरा रायगढ़ के कोड़ातराई में आगमन हुआ था जिसमें शासकीय और अर्ध शासकीय मिलकर 6400 करोड रुपए का कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं कुछ कार्यों का भी शिलान्यास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सिंह देव भी मौजूद रहे भाषण के दौरान सिंह देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि हमें कहना एकदम गलत नहीं होगा कि जब भी हम नरेंद्र मोदी जी से छत्तीसगढ़ सरकार के विकास कार्यों के लिए मांग करते हैं तो तुरंत उसको माने लेते हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपमुख्यमंत्री सिंह देव की भी तारीफ की
इसके बाद जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला वही आज सुबह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और श्रोतागण प्रधानमंत्री को सुनने के लिए जनसभा स्थल पर पहुंचते नजर आए स्थिति यह बनी थी जितना पंडाल के अंदर भीड़ था उससे ज्यादा श्रोतागण बाहर में इंतजार करते दिखे यू कहे की इंद्र भगवान ने जरूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में खलल डालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए क्योंकि रायगढ़ जिले के आसपास के जिलों से भी भाजपाई और श्रोतागण को बारिश ने भी नहीं रोक पाई अपने जन नेता को झलक पाने के लिए जनता आंख लगाए बैठी रही अंततः इंद्र भगवान को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के आगे नग मस्तक होना पड़ा।
प्रदेश सरकार पर जमकर किए प्रहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जनसभा के दौरान प्रदेश सरकार पर जमकर अपनी वाणी रूपी बाणो से हमला किया उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ऐसा कोई बचा नहीं जिसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने ठगा नहीं वही अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में इतना लिप्त है कि आप सोच भी नहीं सकते वह कहा कहा से भ्रष्टाचार कर रही है गोबर को भी नहीं छोड़ा यहां से भी भ्रष्टाचार कर रही है कांग्रेस के गठबंधन वाली घमंडिया एलाइंस ने सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे जबकि यह तो राजा रामचंद्र जी का ननिहाल है के बावजूद भी कांग्रेस चुप्पी छाई हुई है।
छत्तीसगढ़ की तारीफ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान कहां की छत्तीसगढ़ का जन्मदाता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई हैं और उनके सपने को छत्तीसगढ़ में सकार होना देखना चाहता हूं अपनी सरकार के द्रारा जन सभा के दौरान आदिवासियों के हित में किया जा रहे हैं कार्यों का प्रसन्नता किया वहीं उन्होंने यह भी कहा कि G20 में हमने छत्तीसगढ़ के व्यंजनों को विश्व से आए सभी नेताओं के सामने परोसा छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया छत्तीसगढ़ राजा रामचंद्र जी का ननिहाल है माता कौशल्या का भव्य मंदिर भी है छत्तीसगढ़ में मिलेटेस का भी तारीफ किया हम छत्तीसगढ़ के मोटे अनाजों को विश्व के बाजारों में भेजने का कार्य कर रहे हैं आदिवासी भाइयों के लिए वन संपदा से होने वाले उत्पादन को भी खरीदने और उससे होने वाले फायदे के बारे में भारत के अलावा विश्व पटल पर रखने का कार्य कर रहे हैं ताकि हमारे छत्तीसगढ़ के आदिवासी भाइयों का रोजगार बढ़ सके।
भाजपा के लिए मांगी वोट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा के दौरान विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार से युक्त कांग्रेस को हराकर भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने की भी अपील की ताकि विकास का कार्य तेजी से हो सके।