विद्युत सब स्टेशन किरोड़ी मल नगर में युवा मोर्चा द्वारा दिया गया धरना

रायगढ़ :- भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा विद्युत दरों में वृद्धि एवं सुरक्षा निधि में मनमानी वसूली को लेकर किरोड़ीमल नगर स्थित विद्युत कार्यालय में धरना देकर उग्र प्रदर्शन किया गया । प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के दिशा निर्देश पर प्रदेश स्तर पर युवा मोर्चा विद्युत दरों में वृद्धि एवं सुरक्षा निधि के मुद्दे को लेकर प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन कर रही है । भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान खरसिया विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी बने । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान ने कहा भूपेश सरकार ने बिजली बिल आधा का वादा किया था लेकिन सत्ता में आते ही यह सरकार उपभोक्ताओं से दुगुना बिल वसूल रही है ।मूल्य वृद्धि व सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं को झटके दिए जा रहे है । युवा नेता जगन्नाथ ने कहा प्रदेश की जनता भूपेश सरकार की वादाखिलाफी से तंग आ चुकी है आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता इस सरकार को बेदखल करेगी । उन्होंने आम जनता से आह्वान करते हुए कहा इस भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है । जगन्नाथ प्रधान के कुशल नेतृत्व एवं मंडल अध्यक्ष गजेंद्र यादव व जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा के सहयोग से रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल के किरोड़ीमल नगर पंचायत में विद्युत मंडल के मनमानी के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया ।
इस दौरान पूर्व पार्षद अमरनाथ सिंह युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गोपेश अग्रवाल जिला कार्यसमिति सदस्य चंदन शर्मा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मीडिया प्रभारी गुन्नू राम निषाद युवा मोर्चा प्रचार प्रसार प्रमुख सचिन राय सह प्रमुख अंकित चौधरी जी विनय उरांव सरपंच दुलार चौधरी वरिष्ठ भाजपा नेता हरिदास महंत कृष्णा चौहान लोकेश विश्वकर्मा गुरुवार दास अभिषेक गुप्ता रघुराई सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button