
*विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर दी गई श्रद्धाजंलि*
**आप की आवाज **
दिनेश दुबे 9425523689
भाटापारा =सिविल अस्पताल भाटापारा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माहेश्वर , जिला नोडल अधिकारी एड्स, डॉ . राजेश अवस्थी के निर्देशानुसार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टॉफ ने कैंडल जलाकर, एड्स से दिवंगत हुए मृतात्माओं को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की और एच आई वी/एड्स के साथ जी रहे लोगों के साथ भेदभाव न करने, उन्हें कलंकित न करने की शपथ आई सी टी सी परामर्श दाता फ़रहत मिर्ज़ा ने दिलाई।



