व्यापारी से लूट पर उठे सवाल : बीजेपी नेताओं ने दागे दनादन ट्वीट… राजधानी की कानून व्यवस्था को बताया बदहाल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवपुरी इलाके में सोमवार को कारोबारी से 50 लाख की लूट हो गई। अब इस लूट को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है। घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। रायपुर दक्षिण विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। असुरक्षित हो गया रायपुर बृजमोहन ने ट्वीट कर कहा है कि, राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है। व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरेआम व्यापारी से 50 लाख लूट कर हमला कर व्यापारी को अधमरा छोड़कर लुटेरे फरार हो गए। राजधानी रायपुर पूरी तरह से असुरक्षित है।

राजधानी ही सुरक्षित नहीं तो प्रदेश का क्या होगा वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कि जब राजधानी ही सुरक्षित नहीं तो प्रदेश क्या सुरक्षित होगा। क्या राजधानी में यही कानून व्यवस्था है? व्यापारी को डंडे से घायल कर 50 लाख की लूट, अपराध का घर ही है क्या नवा छत्तीसगढ़? रायपुर में कोई सुरक्षित नहीं जिला भाजपाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था का आलम ये है कि एक व्यापारी के साथ 50 लाख की लूट हो गई वो भी ऐसे घनत्व इलाके में जहां आम जनता का आवागमन काफी बड़ी संख्या में है। वहां पर इस तरह की लूट होती है तो निश्चित रूप से रायपुर का कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता ने दी सफाई

लूट की इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि आरोपियों की गिरफ्तारी तत्काल होनी चाहिए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। भाजपा का घटना विशेष के आधार पर यह कहना कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है यह बेहद निंदनीय है। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात देवपुरी इलाके में कारोबारी से लूट हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button