शिक्षा विभाग की ‘कथित डायरी’ भाजपा की साजिश : शिक्षा मंत्री का विपक्ष पर बड़ा आरोप, सीएम से मिलकर की जांच की मांग
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की एक कथित डायरी ने सनसनी फैला रखी है। इस डायरी के मुताबिक शिक्षा विभाग में 366 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। विपक्ष इस डायरी को लेकर शिक्षा मंत्री का इस्तीफा मांग रहा है, वहीं इस बीच आज शुक्रवार को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है। उन्होंने सीएम से मिलकर इस मामले को फर्जी और सरकार को बदनाम करने की सााजिश बताया है। साथ ही उन्होंने इस तरह फर्जी डायरी बनाने वालों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। श्री टेकाम ने साफ-साफ कहा है कि शिक्षा विभाग में फर्जी डायरी बनी है। जिसके नाम से डायरी बनी है उसने भी शिकायत से इनकार किया है। डायरी में कोई तथ्य नहीं है। यह केवल सरकार को बदनाम करने की कोशिश है। साथ ही शिक्षा मंत्री ने इस साजिश के पीछे राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि कहीं कोई लेनदेन नहीं हुआ है, यह सब फर्जी डायरी है।