संदिग्ध हालत में डॉक्टर की मौत:कमरे में मिला शव; खाना खाकर सोए थे, परिजनों ने उठाने की कोशिश की तो नहीं जागे

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित शारदा हेल्थ केयर सेंटर में मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में एक डॉक्टर की मौत हो गई।खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे। घर के लोगों ने काफी देर तक उनको उठाने की कोशिश की। नहीं उठे तो अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

मृतक मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सुरेंद्र पांडेय के 35 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार पांडे हैं। वह पेशे से चिकित्सक और धनुपरा स्थित शारदा हेल्थ केयर सेंटर चलाते थे। उनका पटना जिला के दानापुर में भी घर है। करीब 3 सालों से धनुपरा स्थित अपना मकान बनाकर रहते थे।

इधर, मृतक नीरज के चाचा वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था। काफी देर तक तक जब वह नहीं जगा तो ममेरा भाई सोनू कुमार उसे उठाने गया। तब उसने देखा कि वह सोए हैं तो उसने जगाया, लेकिन वह नहीं जागा और उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।

मामले की सूचना पाकर बगल के लोग उसके कमरे में गए और उसे बेहोशी की हालत में आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा।

पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर की मौत अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण होना प्रतीत हो रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। मृतक नीरज का केवल एक बेटा है। घर में कोहराम मच गया है। नीरज की पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button