
जशपुरनगर 14 सितम्बर 2021/ संयुक्त कलेक्टर श्री दशरथ सिंह राजपूत को आज कलेक्टर सभाकक्ष में जिले से स्थानांतरण होने पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे, सीईओ जिला पंचायत श्री के. एस. मण्डावी सहित अन्य जिला अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। श्री राजपूत का जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक नयी सोच और नयी ऊर्जा के साथ विकास कार्यों और लोगों को अन्य बातों के लिए जागरूक करने के लिए याद किया जाएगा। कलेक्टर श्री कावरे ने श्री राजपूत को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर जिले के विकास एवं निर्माण कार्यों को गति देने में अहम इनकी भूमिका रही है। सरल स्वभाव एवं हंसमुख व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही मुस्कुराते हुए परिस्थितियों को संभालना उनकी खासियत रही है। कलेक्टर ने श्री राजपूत को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सीईओ श्री मण्डावी ने भी श्री राजपूत को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
संयुक्त कलेक्टर श्री दशरथ सिंह राजपूत ने अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से अच्छे मार्गदर्शन के साथ-साथ कार्य को क्रियान्वयन में भरपूर सहयोग सतत रूप से मिलता रहा, साथ ही यहां की टीम भावना के साथ कार्य करने का भी अच्छा अनुभव मिला। उन्होंने कहा कि जशपुर जिला बहुत ही खूबसूरत है और उतने ही खूबसूरत यहां के लोग है यह सब उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने जिला अधिकारियों से प्राप्त स्नेह एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
श्री राजपूत ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी के साथ ही डिप्टी कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दी है। अब उनका स्थानांतरण अवर सचिव पद पर मंत्रालय रायपुर हुआ है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, समस्त डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।