सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने ली बैठक….

रायगढ* । प्रदेश अहवान के तहत जिला मुख्यालय रायगढ में दिनांक 06-02-2023 को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला रायगढ़ के तत्वाधान में एकसूत्रिय मांग को लेकर स्थानीय मिनी स्टेडियम रायगढ़, तहसील मुख्यालय में अनिश्चितकालीन विरोध/धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मांगपूर्ति के अभाव में दिनांक 11-02-2023 को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की योजना को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 10-02-2023 को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं छ0ग0 सहायक शिक्षक फेडरेशन के मध्य बैठक रखी गई थी जिसमें छ0ग0 सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित थे जिनको समझाईश दिया गया जिनके द्वारा मात्र 20-25 पदाधिकारी रायपुर जाने की बात कही गई। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से रेल्वे स्टेशन रायगढ़, भूपदेवपुर, खरसिया एवं छातामुड़ा चौक, मिनीमाता चौक, कोसमनारा चौक, घरघोड़ा-धरमजयगढ़-रायगढ़-खरसिया-पुसौर के हाईवे रोड में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button