
सुबह-सुबह सैकड़ो ग्रामीण उतरे सड़क पर, मौके पर पहुंचे तहसीलदार एवं सीएमओ…. पढिए पूरी खबर क्या है वजह…
जशपुर जिला के विकासखण्ड मुख्यालय बगीचा में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन वार्डों के सैकड़ों ग्रामीण आज सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर बगीचा सन्ना मुख्य मार्ग पर जमा हो गए थे,ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के उपस्थिति में मुख्य मार्ग से डम्हाटोली, डुमरटोली, भट्टीकोना एवं गढ़कोना जाने वाले मार्ग पर बड़ी वाहन जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस वाहन आदि को पार कराने का प्रयास किया गया किन्तु मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण वाहनों को पार कर पाना लगभग असम्भव हो गया।
नगर वासीयों के अनुसार लगभग 20 मीटर लंबी तथा 1 मीटर चौड़ी मार्ग की आवश्यकता है जिसकी मांग वह शासन प्रशासन के समक्ष वर्षों से कर रहे हैं किन्तु आज पर्यंत तक उनके मांग पर प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार कि पहल नहीं की गई है !
वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले तीन चार वार्डों के रहवासियों की सुविधा को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर सरकार ने डोंढ़की नदी में लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से सेतु (पुलिया) निर्माण कराया है किन्तु इस 20 मीटर मार्ग की चौड़ाई नहीं बढ़ाने के कारण पुल निर्माण का भी कोई औचित्य नहीं नज़र आता है !
ग्रामीणों से मिलकर बगीचा तहसील की तहसीलदार तथा नगर पंचायत सीएमओ एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त कराया की उनकी मांगों को जिले के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लेकर ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही कराई जाएगी !