अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के घरघोड़ा से तमनार जाने वाली एकमात्र पक्की सड़क जो कि ग्रामीण क्षेत्र से सड़क है सड़क के किनारे कई गांव और स्कूल स्थापित है और लगभग 25 वर्ष के बाद दोबारा यह सड़क पक्की बनाई गई है जिस पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में बिना अनुमति के कोयले से भरी ट्रेलर, अवैध वाहन फिर से चल रही हैं। कुछ महीने पहले ग्राम के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से वाहन बंद करने के लिए पत्र भी सौंपा था इसके अलावा घरघोड़ा तमनार अधिवक्ता संघ ने भी घरघोड़ा से तमनार मार्ग में बिना परमिशन के कोयले से भरी गाड़ियों को चलने को लेकर घरघोड़ा एसडीएम को ज्ञापन दिया था
लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होती दिख रही और तो और आरटीओ परिवहन विभाग भी खामोश है। जबकि ओवरलोड व वाहनों से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की मांग उठी थी, घरघोड़ा पुलिस थाना के द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की उदासीनता के कारण घरघोड़ा तमनार देवगढ़ झरियापाली जरेकेला के लोग अवैध परिवहन से त्रस्त हो रहे हैं और फिर से जल्द ही अवैध वाहन प्रवेश के खिलाफ में आंदोलन करने की बात सामने आ रहीं है।
आखिर इस नये ट्रांसपोर्टर को किसका सह मिल रहा है: सूत्रों से जानकारी मिली है कि घरघोड़ा के कुछ अधिकारी और रायगढ़ संबंधित विभाग की मिली भगत से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है,अवैध परिवहन पर जल्द ही जिला प्रशासन को निर्णय लेना होगा तब जाकर अवैध वाहनों के प्रवेश में प्रतिबंध लगेगा और अवैध परिवहन में संलिप्त अधिकारी के ऊपर भी कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे क्षेत्र की आम जनता को जिला प्रशासन पर विश्वास और भरोसा रहे!
विस्फोटक सामग्री लेकर भी धड़ल्ले से चल रही गाड़ियां : मिली जानकारी अनुसार 2,3 कम्पनियों की गाड़ियां भी अवैध विस्फ़ोटक सामग्री लेकर दिन दहाड़े बेखौफ होकर नगर के भीड़ भाड़ वाली जगहों से होकर गुजर रही है आपको बता दे कि ये गाड़ियां हाइस्कूल चौक होते हुए रोड़ से लगे गाँव झरियापाली, देवगढ, जरेकेला होते हुए जा रही हैं जिससे ग्रामीणों मे डर और भय का माहौल बना हुआ है!
कुछ महीने पहले पुलिस द्वारा विसफोटक सामान परिवहन करते हुए कार्यवाही की गयी थी, इसके बावजूद भी अवैध विस्फोटक गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है.!संबंधित एक दरामुड़ा गढ़उमरिया स्तिथ कम्पनी एमुल टेक द्वारा कुछ महीने पहले हुए पुलिस कार्यवाही को लेकर अपने वाहन आपरेटरो को सख्त हिदायत भी दी थी की गाड़िया गलत रास्ते मे ले जाने व गाड़ी रोककर पैसा लेन देन की मांग को लेकर जवाबदारी आपरेटरो की होगी कहा गया है इसके बाद भी दरामुड़ा, गढ़ उमरिया स्तिथ एमूल टेक की गाड़ी भीड़ भाड़ वाले इस रास्ते से धड़ल्ले से चल रही है!