


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–28.7.22
हरेली तौहार दिवस पर पखांजुर पुलिस ने किया वृक्षारोपण….
पखांजुर@
वर्ष 2021 में बस्तर पुलिस द्वारा आयोजित वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना’’ के प्रथम संस्करण के सकारात्मक को देखते हुये इसके द्वितीय संस्करण ‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ का आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
बस्तर पुलिस का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के हरेली त्योहार दिवस दिनांक 28/07/2022 से प्रारम्भ होकर विश्व आदिवासी दिवस दिनांक 09/08/2022 तक सम्पन्न किया जायेगा।
इस वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम को पुलिस इकाई अंतर्गत समस्त कार्यालय/आवासीय परिसरों/ पुलिस थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र एवं सुरक्षा कैम्पों में उपयुक्त स्थल/भूमि के साथ-साथ विद्यालय/महाविद्यालय/ शासकीय कार्यालयीन संस्थानों के परिसरों में उपलब्ध निर्विवादित स्थलों में भी किया जाना विचारणीय है।
वृक्षारोपण अभियान हेतु केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल/छसबल/वन विभाग/उद्यान विभाग/ नागरीय प्रशासन/ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुये स्थानीय जनता की भागीदारी से वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ सम्पन्न करना सुनिश्चित करें, ताकि अपना परिसर स्वच्छ एवं सुन्दर होने के साथ-साथ पुलिस एवं जनता के बीच भी मधुर तथा मजबूत संबंध स्थापित हो सकेगा।
वही आज दिनांक 28.07.2022 को सुंदरराज पी पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के आदेशानुसार 28 जुलाई से 9अगस्त तक समस्त थाना चौकियो में वृक्षारोपड़ त्यौहार पोदला उरस्काना मनाये जाने के तारतम्य में सलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के निर्देशानुसार गोरखनाथ बघेल, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविकुमार कुजूर अनु अधिकारी पखाजूर के मार्गदर्शन में आज थाना गोंडाहूर में *पोदला उरसकना * मनाया गया थाना परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पेड़, पौधो का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें थाना स्टाफ व गोंडाहूर के क्षेत्र वासी के द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया व हरेली पर्व मनाया गया!!!!



