
खरसिया एसडीएम ने शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील
खरसिया। दिनांक 17.03.2022 को होलिका दहन उसके अगले दिन होली और शब ए बारात पर्व को लेकर आज दिनांक 14.03.2022 को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस खरसिया में अभिषेक गुप्ता (एसडीएम) ने शांति समिति की बैठक ली। जिसमें शहर के एसडीओपी थाना, चौकी प्रभारीगण, जनप्रतिनिधिगण, वार्ड पार्षद, मीडिया और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये ।
जहां खरसिया एसडीएम अभिषेक गुप्ता द्वारा उपस्थित लोगों को शांति और सद्भाव के साथ दोनों त्योहार मनाने कहा गया । वही खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडेय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढाया गया है जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर कार्यवाही करेगी। पुलिस टीमें द्वारा प्रतिदिन दुपहिया वाहनों की जांच की जावेगी, नशे में वाहन चलाने वाले और मॉडिफाई सैलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई की जावेगी । नशा पान व तीन सवारी मोटरसाइकिल तथा कानफोडू बाजा पर प्रतिबंध लगाया जायेगा।
वही थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने कहा कि सभी गणमान्य नागरिकों आपसी भाईचारा तथा सांप्रदायिकता से दूर सौहार्दपूर्ण होली का उत्सव मनाएं।