इश्क में पागल मौसी ने बहन के बेटे से रचाई शादी, अब रो-रोकर पति के साथ रहने की लगा रही है गुहार

एक युवक और उसकी मौसी पर आशिका का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। परिजनों की बातों को दरकिनार करते हुए मौसी को अपनी पत्नी बना लिया। शादी के तीन साल बाद ही पति का भूत उतर गया। अब पीड़िता पति के साथ रहने के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को रो-रोकर अपनी व्यथा सुना रही है। पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है। प्यार का यह पूरा वाक्या बिहार(Bihar) के पटना(Patna) का है। नालंदा(Nalanda) के नगरनौसा थाना निवासी पूजा के मुताबिक, 27 अप्रैल 2019 को पटना के बेलदारीचक निवासी सुरजीत कुमार से शादी की थी। शादी के तीन साल बाद वह प्रेमिका से पत्नी बनी पूजा को घर में रखने के लिए तैयार नहीं है। यह शादी हिलसा सूर्य मंदिर में हुई। बाद में दोनों ने हिलसा कोर्ट में जाकर नोटरी भी कराई। कोर्ट में हुई शादी के दौरान अरुण कुमार, अशोक, बृजनंदन बिंद और रंजीत शादी में गवाह बने थे। लेकिन अब उसका पति रखने को तैयार नहीं है। महिला थाने में भी पूजा ने न्याय पाने की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद ही उसका पति मारपीट करने लगा। वह ससुराल में रखने को तैयार नहीं है। पति और उसके परिजनों उसके साथ मारपीट करते है। बिहार की दो कपल की लव स्टोरी कुछ हटकर है। दोनों एक-दूसरे से टूटकर मोहब्बत करते थे। यहीं वजह से युवक ने रिश्तों को दरकिनार कर दिया। पहले तो वह मौसी (चाची की बहन) के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि संबंधों को नहीं देखा। परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर एक-दूसरे के हो गए। महज तीन साल में ही प्रेमी से पति बने सुरजीत के सिर से प्यार का भूत उतर गया। पीड़िता पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के चक्कर काटने को मजबूर है। पीड़िता पति के साथ रहने के लिए रो-रोकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button