मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर गुरुदयाल नें भूमिहीन परिवार कल्याण बोर्ड गठन करने सौंपा पत्र

 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव नें विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात किया एवं गरीब भूमिहीन परिवार के लिए चलाये जा रहें महत्वपूर्ण योजना राजीव गाँधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए पुरे छत्तीसगढ़ के लाखो भूमिहीन परिवारों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
    यादव नें आगे मुख्यमंत्री से निवेदन किया और बताया की भूमिहीन होने के कारण आज भी ऐसे परिवारों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं जैसे आर्थिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, राजनैतिक एवं कई ऐसे क्षेत्र में योग्यता होने के बावजूद अपना सपना पूरा नहीं कर पाते क्योंकि आर्थिक स्थिति इतने निचले पायदान पर होता हैं की कभी गंभीर बीमारी हो, उच्च शिक्षा लेनी हो, राजनीती के क्षेत्र हो चाहे सामाजिक जीवन हर स्तर पर भूमिहीन परिवार को परीक्षा से गुजरना पड़ता हैं इन सभी समस्याओ से निजात दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ में भूमिहीन परिवार कल्याण बोर्ड का गठन भूमिहीन परिवार के लिए संजीवीनी का काम करेगी।  इस बोर्ड के गठन से सभी वर्गों के भूमिहीन परिवार लाभन्वित होंगे।  यादव नें आगे बताया की इस विषय को मुख्यमंत्री जी नें गंभीरता से लिए और निवेदन को बड़ी सहजता से स्वीकार किये। मुझे पूर्ण विश्वास है की आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी यह अभूतपूर्व निर्णय गरीबो के कल्याण के जरूर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button