
CMO को किया सस्पेंड, प्रोटोकॉल तोड़ा, बंच्चों को बांटी चॉकलेट, तस्वीरों देखें- भूपेश बघेल का ‘नायक’ रूप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बुधवार को हेलीपेड से सीधे बलरामपुर कुसमी थाना परिसर पहुंचे और वहां स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान का आगाज किया. मुख्यमंत्री ने इसके बाद थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने तथा छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए पुलिस कर्मियों के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.
कुसमी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस कर्मियों के बच्चों से बड़ी ही आत्मीयता के साथ मिले और बच्चों को चॉकलेट बांटी. इसके अलावा स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की. उनसे पढ़ाई का हाल जाना और उन्हें भी चॉकलेट दी.
भेंट मुलाकात के दौरान शशिकला जी ने गरीबी रेखा से नाम कटने की शिकायत की. इसके बाद सीएम ने तत्काल निर्णय लेते हुए कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड कर दिया. सीएम ने कहा कि लगातार निर्देशित करने और हिदायत के बावजूद भी अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा, तो कार्यवाई निश्चित है, इतना समझ लें.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों से अपनी फिटनेस का राज साझा किया. बच्चों द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा- किसानी, योगा और तैराकी ही उनके स्वस्थ जीवनचर्या का आधार है. सीएम ने प्रोटोकॉल तोड़कर आम लोगों से मुलाकात की.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने खुद चावल तौलकर हितग्राही को राशन दिया और हितग्राहियों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात, राशन से संबंधित जानकारी ली.