
रायगढ़ : जूटमिल थाना अंतर्गत दीपावली की दरमियानी रात खूनी झड़प में एक युवक की रायपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था!
मृतक की बड़ी बहन से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक के परिजनों ने शमशान घाट से अस्थिया लेकर करीब 9 से 10 लोग छोटा हाथी से जूटमिल थाना पहुंचे मृतक के परिजनों की मांग था की आरोपी को पुलिस तीन दिन होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है! तथा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन जूट मिल थाना पहुंचे थे! हालांकि पुलिस का कहना है की परिजन आए थे पर अस्थि नहीं लेकर आए थे
जुटमिल थाना प्रभारी कमल पटेल के अस्वासन पर की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा उसके बाद परिजन शात हुए और वापस अस्थिया लेकर विसर्जन के लिए चन्द्रपुर चले गए!