ग्राम पंचायत संकरी में दिव्या गजनों को किया गया चिकित्सकीय प्रमाण पत्र का वितरण

बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।

बलौदा बाजार कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विगत दिनों 15 फरवरी को विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन चिकित्सकीय प्रमाण पत्र यूडी आईडी कार्ड पंजीयन वृद्धजन पेंशन योजना नवीन राशन कार्ड बनाने को लेकर विशाल शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 194 हितग्राहियों का पंजीयन कर तत्काल पात्र हितग्राहियों को स्थल पर ही पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर श्रवण यंत्र छड़ी जैसे उपकरण का वितरण किया गया था 40 या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग जनों को चिकित्शकीय प्रमाण पत्र वितरण नहीं किया गया था ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरि किशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि विगत दिनों 15 फरवरी को ग्राम पंचायत सकरी में आयोजित विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन चिकित्सक की प्रमाण पत्र यूडी आईडी कार्ड का पंजीयन वरिष्ठ जनों के लिए पेंशन योजना नवीन राशन कार्ड और अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु किया गया था 40 या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग जनों जो पात्र थे मौके पर चिकित्सकीय प्रमाण पत्र वितरण नहीं कर पाए थे जिन्हे आज 13 दिव्यांगजनों को चिकित्सकीय प्रमाण पत्र एवं UDID का पंजीयन भी किया गया जिसमें नाहरू राम साहू सकरी क्रांति बंजारे पनगांव छेदीलाल फेकर संकरी वीरेंद्र कुमार वर्मा कोलिहा रवि शंकर वर्मा कोरदा ललिता ध्रुव सकरी नीर बाई चेलक डोंगरा धीरेंद्र साहू सकरी माधव वर्मा कारी महेश कुमार वर्मा कोलिहा जागेश्वर प्रसाद साहू कारी भा नेश्वरी वीरेंद्र वर्मा पैंजनी किशन लाल धीवर पनगांव सम्मिलित हैं ग्राम संकरी के दिव्यांग नेहरू राम साहू जो दोनों पैर से दिव्यांग होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थे जिन्हें व्हीलचेयर प्रदान किया गया है व्हील चेयर प्राप्त होने पर अब नहरू राम द्वारा आसानी से चल फिर सक रहे हैं दिव्यांग नेहरू द्वारा शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे लिए छत्तीसगढ़ शासन और पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग भगवान के बराबर है जो मेरे जैसे असहाय चलने फिरने मैं असमर्थ था आज व्हील चेयर व्हील चेयर मिल जाने के कारण पूरे गांव को मैं घूम सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button