
CM भूपेश बघेल का दोस्ताना अंदाज में जवाब, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा “कुछ दिन रुको यार”
रायपुर। CM भूपेश बघेल ने एक छात्र को बड़े दोस्ताना अंदाज में रोचक जवाब दिया है।
छात्र ने स्कूल खुलने को लेकर CM भूपेश बघेल से सवाल पूछा था। इस पर रिप्लाई करते हुए CM भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा “कुछ दिन रुको यार” अभी कोरोना संकट ख़त्म नहीं हुआ, घर पर पढ़ाई करो, सब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम निर्णय लेंगे।
School kab open hoga sir
— Dhanendra Yadaw🇮🇳 (@DhanendraYadaw) January 11, 2021
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर में सॉफ्टबॉल, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, बॉलीबाल सहित कई खेलों का आनंद लिया था। उन्होंने यहां लोहा पहाड़ी के सौन्दर्यीकरण के बाद खेल और मनोरंजन संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ करते हुए स्थानीय बच्चों के साथ खेलों का जमकर आनंद लिया। मुख्यमंत्री सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के बीच पहुंचे और उन्होंने सॉफ्टबॉल खेल में हाथ आजमाया। यहां नवमीं कक्षा की छात्रा रेणुका चेलक ने मुख्यमंत्री के लिए बॉल थ्रो किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने सॉफ्टबॉल स्टिक से जमकर हाथ चलाया। लगभग दस बार उन्होंने लगातार बॉल को हिट कर अपनी फिटनेस, ऊर्जा और लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की अपनी भावना का यहां फिर से उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के इस अद्भूत प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की।