
जंगली सुअर के हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर
खरसिया, 03 अप्रैल। खरसिया के ग्राम झीटीपाली में जंगली सुअर के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति श्याम डनसेना, निवासी झीटीपाली जलाऊं लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था, तभी अचानक से जंगली सुअर ने हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां उनका इलाज जारी है।
