
8 सालों तक प्लेबैक सिंगर की बेटी का यौन शोषण करता रहा पादरी
चेन्नई: सरकार के तमाम वादों और दावों के बाद भी देश में लगातार महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, इसका ताजा मामला दक्षिण भारत के तमिल नाडु राज्य से सामने आया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक बेहद हैरतअंगेज़ मामला प्रकाश में आया है.
दरअसल, हैदराबाद की रहने वाली एक मशहूर प्लेबैक सिंगर ने किलपुक ऑल महिला पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. खास बात है कि प्लेबैक सिंगर ने जिन लोगों पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया है, उसमें एक पादरी का नाम भी शामिल है. आरोप है कि 15 वर्षीय लड़की अपनी चाची के साथ रह रही थी. उसकी चाची, चाचा और एक रिश्तेदार ने उसका यौन शोषण किया.
लड़की ने यौन शोषण करने वालों में एक पादरी का नाम भी बताया है. लड़की का कहना है कि किलपुक के अलाइव चर्च का पादरी हेनरी भी उसका यौन शोषण करता था. पीड़िता की मां ने कहा है कि 15 साल की लड़की बीते आठ वर्षों में कई बार यौन शोषण का शिकार हुई है, जब से वह चेन्नई में अपनी चाची के साथ रह रही थी. पुलिस ने POCSO की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.