
स्व. महेश राम पटेल की स्मृति में ग्राम तारापुर में आयोजित हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता


रायगढ़। युवाओं के प्रतिभाओं को उजागर करने ग्राम तारापुर में स्व. महेश राम पटेल की स्मृति में युवा समूह द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार स्वरूप 30 हजार रुपये – कोरबा एसपी भोजराम पटेल द्वारा ग्राम उमरिया को, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपये ग्राम सरपंच द्वारा तेलीपाली को तथा मैन ऑफ द सीरीज हीरो साइकिल (हेलमेट) – कन्हैया पटेल द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर कन्हैया पटेल, मेदनी पटेल, चंद्रमणि पटेल, प्रमोद पटेल, मोतीलाल सिदार, उत्तरा कुमार सिदार, नरेश पटेल, चमार सिंह पटेल, तिलक राम पटेल, मिथिलेश पटेल, राजेश पटेल, राजीव डनसेना सरपंच तारापुर तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।