
तालाब गहरीकरण का कार्य हो चूके तालाब को कोटवार व उसके भाईयो ने खाली करने का किया प्रयास
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
समीप के ग्राम पंचायत चितावर में ग्राम कोटवार व उसके रिश्तेदारो ने दबंगई पूर्वक गहरीकरण किये हुए नया तालाब की पानी को खाली करने का प्रयास किया। तालाब के पानी को खाली करने की जानकारी होने पर सरपंच, पंच व ग्रामीण काफी आक्रोशित हो उठे है। ग्रामीणों ने कोटवार व उसके भाईयों पर कार्रवाई की मांग किया गया।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चितावर मातागढ़ के पास में 1 एकड़ 80 डिसमिल शासकीय भूमि स्थित है। जिसका खसरा नं. 35/1 है। उक्त भूमि को ग्राम पंचायत के चिन्हाकिंत कराकर ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्ताव कर तालाब निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति कराया गया था। जिसके लिए 9 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त हुआ था। तालाब की स्वीकृति मिलने पर मनरेगा के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का काम पंचायत के द्वारा कराया गया। जिसमें गांव के मजदूरो ने काम किया था। गहरीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद तालाब का भी निर्माण हो गया। वही, इस खरीफ सीजन में ग्राम कोटवार व उसके भाईयों के द्वारा उक्त तालाब पर धान की बोवाई कर दिया गया था। जिसके बाद सरपंच रामप्रसाद वर्मा व पंचो ने इसकी शिकायत तहसीलदार व पुलिस चौकी लवन तथा पटवारी के पास शिकायत किया था। जिसके बाद संबंधित पटवारी के द्वारा मौका जांच किया गया था। जिसमें उक्त व्यक्तियों के द्वारा धान की बोवाई करना पाया गया था। शुक्रवार 15 जुलाई को ग्राम कोटवार चितराम व उसके भाई बलवंत चैहान, जीतराम चैहान, बलभद्दर चैहान के द्वारा एकराय होकर तालाब के पार को फोड़ा जा रहा था। जिसे सरपंच व ग्रामीणों के विरोध पर बंद कर दिया गया। जिसके बाद सरपंच ने उक्त नया तालाब को फोड़े जाने की जानकारी चैकी प्रभारी लवन तथा तहसीलदार को दिया। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने तत्काल पुलिस स्टाफ भेजकर काम को रूकवाया।