आधुनिक डिजिटल शिक्षा पद्धति के बावजूद गुरु शिष्य परंपरा से नहीं किया जा सकता इनकार
– बिलासपुरबिलासपुर, 5 सितंबर 2022 । सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर परंपरागत रूप से शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु का स्थान सर्वोच्च है। और समय के साथ हमारी यह परंपरा लगातार मजबूत हो रही है, इस आशय के विचार देव संस्कृति विद्यालय विद्या नगर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सीपी सिंह ने व्यक्त किए। देव संस्कृति विद्यालय गायत्री शक्तिपीठ के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दानीकर पूर्व प्राचार्य खालसा स्कूल थी, कार्यक्रम वैदिक परंपरा अनुसार हुआ मंच पर अतिथियों का आह्वान किया गया गायत्री पूजन हुआ अतिथियों का स्वागत तिलक चंदन से किया गया अतिथियों के आशीर्वचनों के बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम में प्रबंध ट्रस्टी उर्मिला विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती जे लाल उपस्थित थी । धन्यवाद ज्ञापन शाला के प्राचार्य श्रीमती रूमी गौड ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में श्रीमती अंशुमाला तिवारी की भूमिका सराहनीय थी।