महापौर जानकी काट्जू ने फीता काटकर डिज्नीलैंड मेला का किया भव्य शुभारंभ

अनिल शुक्ला उमेश अग्रवाल समेत जनप्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्यजनों की रही उपस्थिति

रायगढ़वासियों के प्यार और सहयोग को कभी नही भूलूंगा-मोहम्मद कमाल खान

रायगढ़ खाना खरीदी और मनोरंजन के मेले डिज्नीलैण्ड मेला मीना बाजार का नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला समेत जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं शहर के गणमान्यजनों की उपस्तिथि में भव्य ” शुभारंभ किया गया। आगंतुक समस्त अतिथि मीडिया जन समाजसेवी को पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया
वही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मीना बाजार मौदहापारा, सावित्री नगर पुल के पास रायगढ़ में पहली बार आधुनिक साज सज्जा और नये झुलों के साथ त्योहारी सीजन को यादगार बनाने तथा शहरवासियों के मनोरंजन के लिये आ चुका है,जिसका भव्य शुभारंभ महापौर जानकी काट्जू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के हाथों फीता काटकर किया गया बड़ी संख्या में शहर में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे,सर्वप्रथम मंच पर महापौर कांग्रेस के अध्यक्ष नगर निगम के पार्षद एल्डरमैन कांग्रेस के पदाधिकारी समाजसेवी एवं गणमान्य जनों को मंचासीन करते हुए मीना बाजार संचालक कमाल आलम खान एवं टीम के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात मंच से उद्घोषक के द्वारा छत्तीसगढ़ के महासमुंद से आए डिज्नीलैंड मेले का विवरण देते हुए झूले स्टॉल सुरक्षा उपकरण आदि से संबंधित जानकारियां दी गई उसके बाद मंचासीन मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा मीना बाजार के प्रति लगाव अपने अनुभव और बचपन की यादें व उत्साह को अपने संबोधन में समावेश करते हुए मीना बाजार के संचालक को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया वही जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक पांडे पार्षद संजय देवांगन द्वारा भी मीना बाजार हेतु आशीर्वचन संबोधित किए गए। वही संचालक द्वारा मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही मीना बाजार संचालक के विशेष सहयोगी गोविंद अग्रवाल के प्रतिनिधि सरोज ,पूर्व सभापति सलीम नियारिया, हमिद अली, वार्ड पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ, हामिद अली उर्फ शेरू भाई,पार्षद विकास ठेठवार,एल्डरमैन वसीम खान एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस के कलाकार लोकगायक दीपक आचार्य,भजन गायक विजय शर्मा,गायक ब्रजेश नन्दे,गायक गजानन्द यादव ,भावेश स्वर्णकार को भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं आगंतुक समस्त मंचासीन अतिथियो ने मीनाबाजार संचालक के साथ मेले का भ्रमण कर ब्यवस्था और नए झूलों को देखकर प्रशंसा की।
मेला ओपनिंग आयोजन में वार्ड पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ
पार्षद रत्थु जायसवाल लक्ष्मी नारायण साहू,प्रभात साहू राकेश तालुकदार लखेश्वर मेरी रंजना पटेल ईशा कृपा तिर्की सपना सिदार एल्डरमैन चंद्रशेखर चौधरी जिला कांग्रेस कमेटी के महिला अध्यक्ष रानी चौहान एवं साथी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन महंत ,अमृत काट्जू,हरेराम तिवारी,समाजसेवी उपेंद्र सिंह विधायक प्रतिनिधि शेख ताजीम,कमल शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुबस्सीर हुसैन ,वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण घोर गणेश गोरे विकास बोहिदार,बसंत दास,बानू खूंटे,सुजीत लहरे,रिंकू केसरी,भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा एवं शहर के गणमान्य जन एवं मीनाबाजार टीम से हम कमाल आलम खान संचालक सचिन सिन्हा संचालक धमतरी मून भाई स्टार होल्डर सलाम भाई स्टॉल होल्डर अरशद अंसारी क्राफ्ट बाजार व्यवस्थापक विपिन सिन्हा तनिक सिन्हा सोहन सिन्हा ,उपस्थित थे।
आयोजक एवं संचालक कमाल आलम खान ने कहा की रायगढ़ आकर उन्हें भरपूर प्यार और सहयोग मिला,
समस्त अतिथि माननीय विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार, प्रदेश भाजपा के सदस्य वरिष्ठ गुरूपाल भैया जी,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी,हमारे सहयोगी परम् आदरणीय सम्मननिय सलीम नियारिया जी ,गोविंद अग्रवाल जी, वसीम खान भैया ,पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ भैया,हामिद अली उर्फ लाला भाईजान मौदहा पारा मस्जिद,शेरू भाई जी विकास ठेठवार भैया,शेख ताजीम भैया,दीपक आचार्य भैया,नगर निगम के पार्षद,एल्डरमेन, मीडिया साथी भाई,पुलिस प्रशासन,वार्ड मोहल्ले वासी और रायगढ़वासियों का हार्दिक आभार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button