रायगढ़। देश-प्रदेश के साथ जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण के का दूसरा लहर तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही शहर के ह्दय स्थल पर स्थल चक्रधर बाल सदन में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है, इसके साथ ही यहां नवासरत ३४ बालिकाएं संक्रमित पाई गई हैं। ऐसे में इन बालिकाओं का ईलाज शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यहां कुछ दिन पहले ही कुछ बालिकाओं में संक्रमण के लक्षण देखने मिले थे, जिसके बाद इनकी जांच कराई गई। जिसमें इन बच्चियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
गौर करने वाली बात है कि चक्रधर बाल सदन महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आता है और यहां की जिम्मेदारी विभाग के परियोजना अधिकारी टीकवेन्द्र जाटवार की है। सूत्रों के बताए अनुसार जब यहां कुुछ बालिकाओं को लक्षण दिखे तब उसे हल्के में लिया गया और सही तरीके से परहेज भी नहीं किया गया। जिसकी वजह से यहां संक्रमित होने वाली बालिकाओं की संख्या लगातार बढती गई स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से लिखित शिकायत कर इस मामले में उचित जांच करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि चक्रधर बाल सदन चार दीवारी से घिरा हुआ है, यहां से बच्चियां बाहर नहीं निकलती, वहीं बाहरी लोगों का भी यहां आना जाना निषेध है। ऐसी स्थिति में यहां इतनी अधिक संख्या बालिकाओं का संक्रमित होना विभागीय लापरवाही का ही नतीजा है।