छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर 1.30 करोड़ का अवैध डोडा चूरा जब्त: ट्रक छोड़कर फरार हुआ तस्कर, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर जिले की धनवार सीमा पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.30 करोड़ रुपए के अवैध डोडा चूरा के साथ एक ट्रक जब्त किया है। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है।

Balrampur Police Action: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लगे झारखंड के धनवार बॉर्डर (Dhanwar Border) पर पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां लगभग 15 क्विंटल अवैध डोडा चूरा (Doda Chura) जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.30 करोड़ रुपए आंकी गई है।

यह कार्रवाई पुलिस की नियमित जांच के दौरान उस समय हुई, जब रांची (Ranchi) से राजस्थान (Rajasthan) की ओर जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया।

पुलिस के इशारे पर ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब ट्रक को रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन को रोकने के बजाय मौके से फरार होने का रास्ता चुना। उसने ट्रक को वही छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें बोरे में भरा भारी मात्रा में डोडा चूरा मिला।

तस्करी का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी के अनुसार, यह कोई सामान्य मामला नहीं है। जिस मात्रा में यह मादक पदार्थ (Narcotics) बरामद हुआ है, उससे यह साफ है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है।

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध माल कहां से लाया गया था और इसे राजस्थान में किसे डिलीवर किया जाना था।

कई राज्यों में फैला हो सकता है तस्करी का जाल

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि यह ट्रक झारखंड के किसी इलाके से चला था और इसे राजस्थान पहुंचाया जाना था। इससे यह संभावना भी बढ़ गई है कि यह कोई अंतरराज्यीय गिरोह हो सकता है जो कई राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है।

जल्द होंगी गिरफ्तारियां, जांच तेज

फरार चालक की तलाश में पुलिस ने सीमाई इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर और उसमें दर्ज दस्तावेजों के आधार पर वाहन मालिक और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button