
संकुल स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत प्रतियोगिता सम्पन्न,
बिलासपुर/तखतपुर से संतोष ठाकुर की रिपोर्ट
विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों पर कौशल विकास हेतु संकुल केन्द्र बेलपान, देवतरा, लिम्हा का समूह संकुल स्तरीय पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलपान में हुआ । जिसमें हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियों का विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान विषयों पर प्रोजेक्ट सह हस्तपुस्तिका निर्माण एवं विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सामुहिक राजकीय गीत प्रस्तुत कर हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक राजेश कौशिक , हेमंत कुमार मिश्रा, कौशल प्रसाद कौशिक, एन के पटेल, श्रीमती मिली द्विवेदी व्याख्याता द्वारा सभी प्रतिभागियों द्वारा निर्माण प्रोजेक्ट सह हस्तपुस्तिका एवं विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन का अवलोकन कर निष्पक्ष निर्णय कर प्रतिभागियों को विकासखण्ड प्रतियोगिता हेतु चयन किये। जिसमे गणित प्रोजेक्ट सह हस्तपुस्तिका निर्माण में छात्र राजगुरु सोनवानी, कक्षा 10वी हाईस्कूल देवतरा। विज्ञान प्रोजेक्ट सह हस्तपुस्तिका निर्माण में छात्र सूर्यकुमार यादव, कक्षा 10वी हाईस्कूल देवतरा।सा. विज्ञान प्रोजेक्ट सह हस्तपुस्तिका निर्माण में छात्रा काजल लहरे, कक्षा 12वी शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलपान।विज्ञान प्रयोग प्रदर्शन में छात्र विरेन्द्र साहू, कक्षा 10वी हाईस्कूल देवतरा।कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में सुरेश सोनी संकुल प्रभारी बेलपान उपस्थित रहकर। छात्रों का उत्साहवर्धन किये व प्रदर्शनी का अवलोकन किये। कार्यक्रम का सफल संचालन नितेश सिंगरौल, संकुल शैक्षिक समन्वयक लिम्हा द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में रामभुवन यादव संकुल शैक्षिक समन्वयक बेलपान, लवकान्त द्विवेदी, संकुल शैक्षिक समन्वयक देवतरा, सुरेश जायसवाल, श्रीमती जया राय व्यख्याता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।