सफलतापूर्ण संपन्न हुआ 18 गढ़ हल्बा समाज की संभाग स्तरीय कार्यशाला :-

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–15.4.22

सफलतापूर्ण संपन्न हुआ 18 गढ़ हल्बा समाज की संभाग स्तरीय कार्यशाला :-

पखांजुर–
विधायक अनूप नाग ने कहा ऐसे सम्मेलन समाज के विकास में सराहनीय पहल,विधायक नाग ने की महिलाओ के लिए 5 लाख रुपए से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा।

एक दिवसीय अखिल भारतीय 18 गढ़ हल्बा समाज द्वारा संभाग स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत प्रतापपुर में आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम मुख्य रूप से अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के आथित्य में सम्प्पन हुई कार्यक्रम पर सम्भाग के 18 गढ़ के समाज के लोग एकत्रित हुए कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से समाज को एकजुट करने सहित समाज के युवा पीढ़ी को प्रशिक्षण व अनुशासन को लेकर यह समेलन का आयोजन किया गया है इसके साथ ही समाज के उन युवक युवतियां जिन्होंने समाज का गौरव बढ़ाया है इसको लेकर उन सभी का उत्साह वर्धन करने सहित समाज के गतिविधियों से उन्हें अवगत करा अनेक विवाहित महिलाओं को उनके नियम का पालन करने की जानकारी दी गई।

साथ ही समाज के विभिन्न दायित्व को जवाबदारी के साथ निर्वहन करने अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम अवसर के 18 गढ़ के बड़े पदाधिकारी उपस्तिथ हुए । इस बीच 18 गढ़ के पदाधिकारी द्वरा सम्मेलन में पधारे सभी जनो का पंजीयन भी किया गया इसके जिसमें 200 से अधिक युवक युवतियों ने पंजीयन करवाया ।

समाज को संबोधित करते हुए विधायक अनुप नाग ने बताया कि 18 गढ़ हल्बा समाज का यह विशाल सम्मेलन मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ इसके लिए मैं समाज का आभारी हूं जिन्होंने 18 गढ़ से पधारे लोगो का सम्मेलन प्रतापपुर में करवाया इसके साथ ही समाज का यह बहोत ही सराहनीय पहल है जिससे 18 गढ़ के युवा पीढ़ी का एक दूसरे से आपस में पहचान रहेगा ।

विधायक नाग ने आगे कहा की समाज प्रमुखों द्वारा इस तरह सम्मेलन करना समाज को एकत्रित करना समाज के विकास में सराहनीय पहल है उन्होंने बताया यह समाज के लिए गौरव की बात है इसके साथ ही समाज मे नव विवाहित युवक युवतिया को समाज के गतिविधियां सहित धार्मिक संस्कृति से अवगत कराने यह प्रयास होता है । इस अवसर पर मुख्य रूप से 18 गढ़ हल्बा समाज संभाग के विभिन्न पदाधिकारि उपस्थित हुए इस बीच उत्क्रष्ट कार्य व प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया गया ।

इस दौरान विधायक नाग ने समाज के महिलाओ की मांग पर 5 लाख रुपए की लागत से महिला सामुदायिक भवन निर्माण करने एवं महिला समूह को समूह के संचालन के लिए बर्तन सेट भी देने की घोषणा किए ।

इस दौरान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्णपाल राणा, संरक्षक शोमराम बघेल, गोविंद बघेल, जयराम दीवान, लता बघेल, गणेश्वरी राणा, लक्ष्मी गागड़ा, करन नरवास, हीरालाल मांझी, प्रेमवती देहारी, ललिता देहारी, सरस्वती नाग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button