रेलवे स्टेशन साइकिल और कार पार्किंग में अब नया ठेकेदार

रायगढ़: खबर के मोताबिक रेलवे स्टेशन के कार और मोटरसाईकिल पार्किंग के लिए मार्च टेडर निकाला गया था जिसको को लेकर कई लोगो ने भरा था जिसका टेडर प्रकिया पूरा होने के बाद अखिकार 10मार्च से रेलवे प्रबंधन ने साइकिल और कार पार्किंग का ठेका शिबरा एरिकेशन मुंबई को तीन साल के लिए 36036111रूपये में टेडर मिला जिसमें 18प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ा हुआ है

नया ठेकेदार सुरेंद्र तिवारी ने बताया हम लोग 10मार्च से कार और साईकिल स्टेड में अपना कार्य का काम काज प्रारम्भ कर लिए है और पार्किंग करने लोगो को नई नई सुबिधा मिलेगी जो हम लोगो सुबिधा देना प्रारम्भ कर भी दिया है हम नया डिवाइस मशीन से पर्ची भी काटने की व्यवस्था हो गई है।

जिसमें साइकिल पार्किंग के लिए प्रति 2 घण्टे के लिए 5 रूपये,
प्रति 2-6 घण्टे के लिए 5 रूपये,
प्रति 6-12 घण्टे के लिए 6 रूपये,
12-24 घण्टे के लिए 6 रूपये,
24 घण्टे के लिए/ रोजाना के लिए 7 रूपये,
1 महीने के लिए 100 रूपये,

मोटर साइकिल के लिए

2 घंटे के लिए ₹10,
2 से 6 घंटे के लिए ₹12,
6 से 12 घंटे के लिए ₹15,
12 से 24 घंटे के लिए ₹18,
24 घंटे या रोजाना के लिए ₹20,
1 महीने के लिए ₹250

कार पार्किंग के लिए

2 घंटे के लिए ₹15,
2 से 6 घंटे के लिए ₹20,
6 से 12 घंटे के लिए ₹22 12 से 24 घंटे के लिए ₹25,
24 घंटे के लिए या रोजाना के लिए ₹30,
1 महीने के लिए ₹650

हेलमेट का चार्ज ₹5 , 24 घंटे के लिए

बाइट
एस एस महापात्रे रेलवे अधिकारी
सुरेन्द्र तिवारी ठेकेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button