सदस्यता अभियान को लेकर जिले में होगी मंडलवार समीक्षा बैठक
संजय श्रीवास्तव, गोमती साय, हर्षिता पाण्डेय,भरत सिंह सिसोदिया पहुंचेंगे मंडलों में
रायगढ़। रायगढ़ जिला भाजपा का सदस्यता अभियान इन दिनों पूरे जिले में उफान पर है। पार्टी के जिला से लेकर मंडल, शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के मिले लक्ष्य को लेकर जमीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ उतर चुके है,इस अभियान को लेकर जिला संयोजक विकास केडिया ने बताया कि अभियान को प्रदेश में साठ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला एवं जिल को तीन लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है रायगढ़ जिला में अब तक साठ प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है साथ ही अभियान में और अधिक गति प्रदान करने के लिये रायगढ़ जिले एवं चारों विधानसभा के बाद अब मंडलों की समीक्षा बैठक रही गई है, प्रदेश भाजपा द्वारा संजय श्रीवास्तव,गोमती साय,हर्षिता पाण्डेय,भरत सिंह सिसोदिया को प्रदेश द्वारा अतिथि तय किये गये है, जिसके तहत रायगढ़ विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले रायगढ़ नगर, जुटमिल चक्रधर नगर,लोंईग, कोड़तराई एवं पुसौर मंडलों कि समीक्षा बैठक लेने भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, खरसिया विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले खरसिया नगर, रायगढ़ पश्चिम , सुपा, जोबी, महका और चपले मंडलों कि समीक्षा बैठक लेने हर्षित पाण्डेय,लैलुंगा विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले लैलुंगा, तमनार, संबलपुरी, राजपुर, मुकडेगा और रोड़ोपाली मंडलों कि समीक्षा बैठक लेने पत्थलगांव विधायक गोमती साय,धरमजयगढ़ विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले धरमजयगढ़, घरघोडा़, छाल,कापू, बाकारुमा और कुडुमकेला मंडलों कि समीक्षा बैठक लेने भरत सिंह सिसोदिया पहुंचेंगे।
विकास केडिया ने आगे और जानकारी देते हुए बताया कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम सौ सदस्य को अपने माध्यम से प्राथमिक सदस्यता दिलाना अनिवार्य है, ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने अब तक सौ सदस्य नहीं बनाए हैं वे आगामी 15 अक्टूबर से पहले अपना लक्ष्य पूरा कर सकते हैं साथ ही हर मंडल में पर्याप्त रूप से पदाधिकारी बनाने के लिए पर्याप्त सक्रिय सदस्य भी होने चाहिए, इसी कारण हर मंडल में कम से कम तीन सौ सक्रिय सदस्य बनाये जायें ,अभियान अंतगर्त पार्टी की सदस्यता के लिये डिजिटल माध्यम से ऑनलाईन सदस्यता ली जा रही है, वही अब आफलाईन सदस्यता अभियान भी चलायेगी जिसे लिए अब भाजपा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।