
नई उद्योग नीति से छत्तीसगढ़ को मिले 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव
नवा रायपुर में आयोजित इंडस्ट्री डायलॉग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार “न्यूनतम प्रशासन, अधिकतम प्रोत्साहन” की नीति पर काम कर रही है, जिससे निवेशकों को अनुकूल माहौल और हर संभव सहयोग मिल रहा है।
नई उद्योग नीति बनी निवेश आकर्षण का केंद्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई उद्योग नीति लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को अब तक 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत अनुमति, अनुमोदन और नवीनीकरण की प्रक्रियाओं को सरल बना रही है।
औद्योगिक विकास को मिलेगी नई रफ्तार
सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए नए औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर रही है।
- अब तक 7 लघु औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना हो चुकी है।
- 4 बड़े औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना प्रक्रियाधीन है।
- रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित इंवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रमों से कई निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की रुचि दिखाई है।
सरकार का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को उद्योगों के लिए अग्रणी राज्य बनाना है, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को मजबूती मिले और रोजगार के नए अवसर सृजित हों।