छत्तीसगढ़
साप्ताहिक बाजार में प्याज के पौधे बेचने पहुंचे किसान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
रविवार के साप्ताहिक बाजार का दिन तड़के सुबह 5 बजे से किसान प्याज के पौधे बेचने बड़ी संख्या में पहुंचे। सुबह से ही प्याज के पौधे लेने के लिए खरीददारों की भीड़ उमड़ी रही। प्याज के पौधे की कीमत अलग-अलग किसानों की अलग-अलग रही। कोई किसान 35 रूपये किलो, तो वही कोई किसान 40 से 45 रूपये प्रति किलों के हिसाब से बेच रहे थे। वही अधिकतर किसान 20 रूपये जुरी हिसाब से भी बेच रहे थे। किसानों ने दूसरों को बेचने के लिए प्याज की पौधे उगाई है उन्होंने लवन में आकर पौधे बेचना शुरू कर दिया है। लवन के तहसील चैक बाजार रोड से लेकर बाजार चैक तक किसान रोड किनारे पसरा लगाकर प्याज के पौधे बेचते हुए दिखे। वही प्याज के पौधे खरीदने के लिए कई किसान पहुंचे।
विदित हो कि इन दिनों बाजार में प्याज के दाम बढ़े हुए है। 40 रूपये किलो प्याज बिक रहा है। पहले टमाटर लाल हो गया था। अब टमाटर के दाम घटे है, तो प्याज रूला रहा है। प्याज के दाम घटने का नाम नहीं ले रहा है। छोटा प्याज भी 30 रूपये भाव के हिसाब से बिक रहा है। किसान प्याज के पौधे बेचने के लिए हर साप्ताहिक बाजार रविवार का बेसब्री से इंतजार करते है। रविवार का दिन आने पर तड़के सुबह से रोड किनारे अपना-अपना पसरा लगाकर बैठ जाते है। 5 से 6 घण्टे तक चलने वाली प्याज के पौधे की बाजार में काफी भीड़ देखने को मिलती है। आसपास गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है।