
उपराष्ट्रपति धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, सीएम विष्णुदेव साय भी रहेंगे बिलासपुर प्रवास पर
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति विशेष विमान से दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी करेंगे बिलासपुर दौरा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और शाम को निजी पब्लिक स्कूल, बिलासपुर के 16वें वार्षिक उत्सव ‘नवरस’ में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- दोपहर 12:30 बजे – गृह निवास बगिया से बिलासपुर के लिए प्रस्थान
- दोपहर 3:00 बजे – गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
- शाम – निजी पब्लिक स्कूल, बिलासपुर के 16वें वार्षिक उत्सव ‘नवरस’ में सम्मिलित होंगे
प्रदेश प्रशासन ने उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।