
स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम बघेल ने एक किक में फुटबॉल को पहुँचाया सीधा गोल में
दुर्ग: जिले के सेक्टर-9 फुटबॉल स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री मैदान में खिलाडियों के बीच जा पहुंचे वहां उन्होंने शानदार फुटवर्क का इस्तेमाल करते हुए ऐसी किक लगाई की फुटबॉल सीधा गोल में जा पहुंची। सेक्टर 9 में 71 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस फुटबॉल स्टेडियम को देख मुख्यमंत्री बघेल ने काफी तारीफ की। इसका निर्माण विधायक देवेंद्र यादव की विधायक निधि एवं अधो संरचना बचत राशि से किया गया। 8470 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल वाले स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए यहां आर्टिफिशियल टर्फ घास का उपयोग किया गया है। यह बिल्कुल नेचुरल घास के जैसे ही लगती है। रात के समय रोशनी की कमी ना हो इसके लिए 6 हाई मास्ट फ्लड लाइट लगाई गई है। इसके साथ साथ 84 एलईडी लाइट भी लगाई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भिलाई में खेलों की शानदार अधो संरचना हमने तैयार की है। बीते 3 सालों में अनेक खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया है। इससे निश्चित रूप से खिलाड़ियों को बहुत सुविधा मिल रही है। यह सुंदर फ्लड लाइट स्टेडियम लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर अंत्यावसायी विकास निगम की उपाध्यक्ष अनीता लोधी, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसपी बद्रीनारायण मीणा, साई राम जाखड़ कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ डीजीएम स्पोर्ट्स और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।