अंग्रेजी में ही नहीं, हिंदी में भी कर सकेंगे MBBS की पढ़ाई, इस राज्य में अप्रैल से शुरू हो जाएंगे क्लासेज

अब आप हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे. देश में पहली बार मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अब से हिंदी (MBBS Study in Hindi) में भी होगी. इस बारे में मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी जानकारी दी है. शिक्षामंत्री ने कहा है कि भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में अप्रैल महीने से हिंदी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने की बात कही थी.

बता दें कि देश में मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग (Vishwas Sarang) ने गुरुवार को कहा कि अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू की जाएगी, बाद में इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा. फिलहाल भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की जाएगी. जीएमसी प्रथम वर्ष के छात्रों के तीन विषयों (बायोकेमेस्ट्री, एनाटॉमी, फिसियोलॉजी) को हिंदी में रूपांतरित किया जायेगा.

शिक्षामंत्री ने बताया है कि कंटेंट डेवलपमेंट-कोर्स मटेरियल तैयार करने के लिये उच्च स्तरीय हिंदी पाठ्यक्रम निर्धारण समिति का गठन किया जायेगा. ऑडियो-विजुअल के माध्यम से भी हिंदी में पढ़ाई कराई जाएगी. पाठ्यक्रम हिंदी में किताबों के साथ ही ऑडियो और विजुअल में भी उपलब्ध हो सके इसके लिये यूट्यूब और पॉडकास्ट भी शुरू किये जायेंगे. विभाग द्वारा हिंदी पाठ्यक्रम हेतु गठित समिति के द्वारा वार्षिक कैलेंडर बनाया जायेगा. एक साल पूरा होने पर इसे अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों में भी लागू किया जायेगा.

बता दें कि कॉलेज का नया सत्र आने वाले दो माहीनों में शुरू होने जा रहा है. चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर जितेन शुक्ला के नेतृत्व में 14 सदस्यों की समिति गठित की गई है, जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई को लेकर कार्ययोजना तैयार करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button