अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरफ्तार दो महिला आरोपी से 1 लाख 40 हजार रूपये सोने का हार जप्त

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का पर्दाफास,*
*गिरोह के 02 आरोपी बेमेतरा पुलिस की गिरफ्त में,*
*सोने की हार कीमती करीबन 1,40,000/- रूपये जप्त…*
बेमेतरा=पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक  बेमेतरा  पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। जिसके तहत आज दिनांक 23.05.2022 को थाना बेमेतरा स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि दो महिला चोरी के सोने के आभुषण बेचने के लिए ग्राहक की तलाश राम मंदिर सदर बाजार बेमेतरा के पास में कर रहे है कि सूचना पर बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुचकर दोनो महिला से नाम पुछने पर ममताज बेगम एवं मरीयम बीवी बतायी। उक्त दोनो महिलाओ से पुछताछ करने पर दिनांक 16.05.2022 को शाम में कोरबा के सोनार दुकान से एक सोने का हार चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मरीयम के पेश करने पर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर धारा 41(1-4) जाफौ., 379 भादवि. के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई है। उक्त जप्त सोने की हार वजनी 25 ग्राम 280 मिली ग्राम किमती करीबन 1,40,000/- रूपये आंकी गई है।
*     आरोपिया 1. ममताज बेगम पति आयुब खान उम्र 36 साल साकिन बोरामरी बेलपुर थाना देगंगा जिला उत्तर 24 परगना राज्य पश्चिम बंगाल 2. मरीयम बीवी पति गफर अली उम्र 58 साल साकिन देउली थाना देगंगा जिला उत्तर 24 परगना राज्य पश्चिम बंगाल को आज दिनांक 23.05.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया।
       उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि जितेद्र कश्यप, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, रामेश्वर मांडले, महिला आरक्षक प्रधान आरक्षक बालमती नायक, आरक्षक विनोद पात्रे, इंद्रजीत पांडेय, शिव कुमार सेन, राहूल यादव, महिला आरक्षक नंदनी यादव, एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button