अंधे कत्ल की गुत्थी कोतवाली पुलिस ने सुलझाई, पैसों के लेनदेन के चक्कर में हुई थी अनिकेत की हत्या…

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता अर्जित की जब एक अंधे कत्ल की गुत्थी को, कत्ल की सूचना दर्ज होने से पहले ही सुलझा लिया।

➡️पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने अपनी पदस्थापना के तत्काल बाद से ही थानों में बीट सिस्टम को प्रभावी बनाने एवम आसूचना संकलन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी थाना/ चौकी को दिये हैं।कोतवाली पुलिस के द्वारा इस दिशा में किये गए प्रयासों का सार्थक परिणाम भी सामने आने लगा है।जब एक युवक अनिकेत गोयल की हत्या के मामले को रिपोर्ट होने से पहले ही सुलझा लिया गया।

जाने पूरा मामला
दिनांक 27/7/21 की रात अनिकेत गोयल नामक युवक अपने साथियों आकाश शर्मा, लाला,सूरज साहू,नंदे और आकाश साहू के साथ रामपुर क्षेत्र में सूरज साहू के घर मे शराब पी रहा था और सब जुआ भी खेल रहे थे।वहीं पैसे के लेनदेन की बात पर अनिकेत का सूरज और लाला से विवाद हुआ। बाद में रात में अनिकेत, लाला और सूरज के साथाकाश शर्मा के घर महावीर नगर गया,जहां आकाश साहू भी इनके साथ था।वहां ये लोग लाला,जो कि ऑटो चालक है, उसके ऑटो में बैठे। सूरज और अनिकेत फिर से ऑटो में बैठकर शराब पीने लगे,तभी सूरज के साथ अनिकेत का फिर से विवाद होने लगा। इस दौरान सूरज ने एक गमछे से अनिकेत के गले को दबाने लगा। इस काम मे आकाश शर्मा भी उसका साथ दिया।

हत्या के बाद शव को ऐसे लगाया ठिकाना
सूरज साहू और आकाश शर्मा ने मिलकर अनिकेत गोयल के गले को गमछे से घोंटकर वहीं ऑटो में उसकी हत्या कर दी।और फिर एकराय होकर शव को लाला के ऑटो में ले जाकर नादियाखार पुल से नीचे हसदेव नदी में रात्रि लगभग एक बजे फेंक दिया। आरोपियों ने अनिकेत गोयल के मोबाइल को रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी में डाल दिया ताकि ढूंढने पर ऐसा लगे जैसे अनिकेत कहीं बाहर गया है।

पुलिस को मुखबिर से मिली वारदात की सूचना
पुलिस को अपने आसूचना तंत्र से इस घटना की जानकारी दिनांक 28/07/21 की रात को प्राप्त हुई। इस पर ततकाल कोतवाली थाना प्रभारी विबेक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक महोदय को इस सूचना से अवगत कराकर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर से मार्गदर्शन लेकर नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश साहू के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि अनिकेत गोयल 27/7/21 की सुबह अपने घर से निकला था तभी से अपने घर नहीं लौटा है।

इससे पुलिस को प्राप्त आसूचना सही प्रतीत होने लगी।पुलिस ने संदेहियों आकाश शर्मा ,लाला तथा सूरज साहू को अलग अलग जगह पकड़कर उनसे पूछताछ की,तो उन्होंने घटना करना स्वीकार करते हुए अनिकेत गोयल को मारकर नादियाखार पुल में नदी में फेंकना बताए। अब समस्या नदी के अथाह पानी मे शव की तलाश की थी,जिसके लिए CSP श्री योगेश साहू के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी विवेक शर्मा और उनकी टीम ने स्थानीय मछुआरो, नगर सेना के गोताखोरों और बोट के माध्यम से शव की तलाश प्रारम्भ की।अंततः मृतक अनिकेत का शव नदी में झड़ियों में फंसा हुआ मिला।

घटना से अनजान रहे मृतक के परिजन
यहां यह उल्लेखनीय है कि मृतक के घरवालों को आभाष ही नही था कि उनके लड़के के साथ कोई घटना भी हो चुकी है,वे समझ रहे थे कि अनिकेत किसी दोस्त के साथ कहीं होगा। मृतक के घर वालों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई जो अनिकेत गोयल का ही निकला।

पुलिस ने पंचनामा करवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है,और आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 302,201,34 ipc का दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।ये प्रकरण पुलिस की ततपरता,आसूचना संकलन का महत्व और एक्टिव पोलिसिंग का सटीक उदाहरण है,जिसकी शुरुआत पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में कराई गई है।

इस कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कोतवाली पुलिस की टीम में थाना प्रभारी विवेक शर्मा के साथ, उपनिरीक्षक भावना खण्डारे, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, प्रवीण लाल, माखन रात्रे ,रफीक खान सिलबेस्टर मिंज,,आरक्षक लक्ष्मी खरसन,कानवन चंद्रा, विक्रम नारंग एवं विपिन नायक
की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button